रुद्रपुर, नवम्बर 7 -- खटीमा। डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म के 27 विद्यार्थियों की माताओं को स्व.कमला नेहरू पुरस्कार से नवाजा गया। उत्तराखंड सरकार द्वारा बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की माताओं को यह सम्मान दिया जाता है। विद्यार्थियों की माताओं को उपहार स्वरूप धन राशि प्रदान की जाती है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने कहा कि विगत वर्षों से उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की अनेक माताओं को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है। डायनेस्टी क्षेत्र का एकमात्र ऐसा विद्यालय है, जिसमें एक साथ इतने विद्यार्थियों की माताओं का चयन पुरस्कार के लिए हुआ है। इस उपलब्धि पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों की एकजुट मेहनत से यह आयाम स्थापित हुआ है।...