अररिया, नवम्बर 19 -- सिकटी। एक संवाददाता बरदाहा थाना क्षेत्र के एक गांव से शनिवार की देर रात चार वर्षीया बच्ची के साथ एक 27 वर्षीया विवाहिता का ससुराल से अपहरण करने का मामला सामने आया है। अपहृत विवाहिता की पति तपिश कुमार मंडल द्वारा काफी खोजबीन करने के वाद बुधवार को बरदाहा थाना मे आवेदन देकर अपहरण का मामला दर्ज कराया है। अपहृता का मायके पलासी थाना क्षेत्र है। अपहृत विवाहिता के पति ने दो लोगों को नामजद किया है। पति ने बताया कि शनिवार को वे अपनी पत्नी व बच्ची के साथ घर मे सोये थे तकरीबन एक बजे मेरी नींद टूटी तो पाया कि पत्नी व बच्ची घर से लापता है। गांव समाज के लोगों से खोज किया फिर उनके मायके पलासी में पता किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। दर्ज प्राथमिकी मे बैरगाछी थाना क्षेत्र के रामपुर मोहनपुर पूर्वी वार्ड नंबर पांच निवासी बीरेन्द्र कुमार ...