देहरादून, नवम्बर 10 -- हरिद्वार। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में पर्यटन विभाग द्वारा दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के अन्तर्गत सोमवार को वरिष्ठ नागरिकों के 27 सदस्यों (14 महिलाएं एवं 13 पुरुष) के दल को बद्रीनाथ धाम (चमोली) की निःशुल्क यात्रा के लिये भेजा गया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य के अर्न्तगत बद्रीनाथ धाम के लिये 27 वरिष्ठ नागरिकों को ले जा रही बस को रवाना किया एवं वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षित व सुखमय यात्रा की शुभकामनाएं दी। यह इस साल का 5वां जत्था है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने बताया कि बद्रीनाथ धाम की यात्रा का यह चार दिवसीय कार्यक्रम है। यात्री दल प्रथम दिन जोशीमठ, दूसरे दिन बद्रीनाथ धाम, तीसरे दिन बद्रीनाथ से वा...