मुजफ्फरपुर, मई 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। लाओस में प्लाइवुड फैक्ट्री में नेपाल, यूपी और बिहार के अलग-अलग जिलों के 27 लोगों को भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की शिकायत ग्रामीण एसपी से की गई है। इसमें ठगी करने वाले राम साजन नामक युवक ने विश्वास जताने के लिए ठगी के शिकार लोगों को अपना एक पासपोर्ट दिया था, जिसमें औराई के कल्याणपुर का पता लिखा है। ग्रामीण एसपी के निर्देश पर औराई पुलिस कल्याणपुर में शातिर के सत्यापन के लिए पहुंची। हालांकि उसका सुराग पुलिस को नहीं मिला। अब पुलिस को आशंका है कि शातिर ने फर्जी पासपोर्ट में अपना फर्जी पता भी लिखा होगा। अब उसका सुराग ढूंढने के लिए ग्रामीण एसपी ने मोबाइल कॉल डिटेल खंगालने का निर्देश दिया है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि नेपाल, यूपी व बिहार के अलग-अलग जिलों के ठगी के शिकार लोगों ने उनसे शिकायत...