लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 21 -- मिदनियां चौराहा रोड से एसएसबी कैम्प तक रोड चौड़ीकरण व निर्माण चल रहा है। चौड़ीकरण से सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे अब बीच में आ गए हैं। यह बिजली के खंभे शिफ्ट किए जाएंगे। बिजली के खंभे शिफ्ट करने के लिए क्रिटिकल गैप से डीएम ने 27 लाख रुपए दिए हैं। वहीं बिजली विभाग के अफसरों को निर्देश दिया है कि तुरंत खंभे शिफ्ट किए जाएं जिससे निर्माण कार्य समय पर पूरा हो सके। मिदनिया चौराहे से एसएसबी कैम्प तक 1.94 करोड़ से रोड चौड़ीकरण का काम लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड को दिया गया है। तीन मीटर से यह सड़क अब साढ़े पांच मीटर चौड़ी की जाएगी। यह काम शुरू हो गया है। इस बीच सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे शिफ्ट करने के लिए अब बिजली विभाग को धनराशि दी गई। एसडीएम सदर, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, एक्सईएन तरुणेंद्र त्रिपाठी ने मौके प...