उरई, जनवरी 22 -- उरई। जलनिकासी से निपटने के लिए नगर पालिका ने एक और बड़ा कदम उठाया है। 27 लाख की लागत से कोंच झांसी बाईपास स्थित शहीद स्मारक पार्क के बाहर नाले का निर्माण किया जाएगा। दो सौ मीटर बनने वाले नाले की शासन से स्वीकृति मिल गई है। अगर सब ठीक रहा तो गणतंत्र दिवस के बाद टेंडर हो जाएगा। शहर के कोंच झांसी बाईपास मोक्षधाम के ठीक सामने नगर पालिका ने शहीद स्मारक पार्क प्रस्तावित है। उसके बाहर जलनिकासी के लिए नाले का निर्माण कराया जाना है। वरिष्ठ लिपिक मैथिली शरण की मानें तो करीब एक माह पहले जेई राजेंद्र व संजय रजक की टीम ने स्थलीय सर्वे कर रिपोर्ट बनाई और जलनिकासी योजना के तहत नाले का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया। अब शासन ने प्रस्ताव पर अपनी मोहर लगाते हुए संस्तुति दी है। पालिका अधिकारियों की मानें तो 27 लाख का नाला पास हो गया है। अब ...