चतरा, नवम्बर 13 -- चतरा संवाददाता अफीम तस्करों के विरूद्ध एक बार फिर चतरा पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मंगलवार को जिले के पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के बंदरचुआ गांव के समीप से दो अतर्राज्यीय अफीम तस्करों को पांच किलो 472 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से से एक आई20 कार जिससे अफीम ले जा रहे थे उसको भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार तस्करों में गिद्धौर थाना क्षेत्र के आमिन गांव निवासी विक्रम कुमार और सदर थाना क्षेत्र के उंटा मोड़ गांव निवासी राजन कुमार शामिल है। बताया जाता है कि एसपी सुमित अग्रवाल को गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी। एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अंतरराज्यीय तस्कर हैं। गिरफ्तार तस्कर राजन कुमार का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है और वह पूर्व में एनडनीपीएस केस में बरेली ...