नई दिल्ली, मार्च 5 -- इंफिनिक्स ने हाल ही में इंडोनेशिया में नोट 50 (4G) और नोट 50 प्रो (4G) को लॉन्च किया है। ब्रांड ने हाल ही में पुष्टि की है कि वह इस महीने के अंत में अन्य बाजारों में नोट 50 के अन्य मॉडल भी लॉन्च करेगा। आज, कंपनी की भारतीय विंग इंफिनिक्स इंडिया ने खुलासा किया कि Infinix Note 50x 5G को 27 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, ब्रांड ने फोन के रियर डिजाइन की झलक दिखाई है, जो दिखने में बेहदज यूनिक और खूबसूरत लग रही है।सामने आया Infinix Note 50x 5G का डिजाइन इंफिनिक्स नोट 50x 5G की सबसे बड़ी खासियत इसका एक्टिव हेलो लाइटिंग सिस्टम होगा, जो एक नेक्स्ट जनरेशन AI पावर्ड फीचर है। यह एलईडी लाइटिंग सिस्टम नोट 50 (4G) और नोट 50 प्रो (4G) पर भी मौजूद है।ऐसा काम करेगा एक्टिव हेलो लाइटिंग सिस्टम कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि एक्टिव...