नई दिल्ली, मई 8 -- Realme ने आधिकारिक तौर पर खुलासा कर दिया है कि उसकी GT 7 सीरीज का ग्लोबल लॉन्च किस दिन होने वाला है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन होंगे जो Realme GT 7 और Realme GT 7T हैं। ये दोनों फोन ग्लोबल और भारत में 27 मई 2025 को पेश किए जाएंगे। कंपनी इस इवेंट को पेरिस, फ्रांस में आयोजित करेगी जो भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। Realme GT 7 और GT 7T की सेल भारत में realme.com, Amazon India, और अन्य ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से होगी। Amazon पर इसके लिए एक डेडिकेटेड लैंडिंग पेज भी लाइव कर चुका है। क्या खास होगा Realme GT 7 में? Realme GT 7 को IceSense ग्रैफीन कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ टीज़ किया गया है, जिसे कंपनी ने "360 डिग्री अल्ट्रा एफिशिएंट हीट डिसिपेशन" कहा है। यह तकनीक स्मार्टफोन की बैक कवर और स्क्रीन दोनों में इंटीग्रेट ...