हाथरस, जून 24 -- हाथरस। शहर के मुरसान गेट नया मिल पर पूर्व विधायक हरिशंकर माहौर ने 27 बुनकरों को हथकरघा मशीनों का वितरण किया। ये मशीनें पूर्व विधायक के प्रयास से बुनकरों को मिलीं हैं। उन्होंने इस संबंध में कई बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। राज्य सरकार की तरफ से प्रति बुनकर एक लाख चालीस हजार रुपये की मशीनें दी गईं। हाथरस और सासनी के बुनकरों को दो-दो मशीन अनुदान पर बांटी गई। प्रति बुनकर 80 हजार रुपये हथकरघा मशीन तथा 60 हजार रुपये कार्यशाला को दिए गए। बुनकरों को यह अनुदान हैंडलूम विभाग के असिस्टेंस डायरेक्टर के माध्यम से मिला है। इस काम में अनिल राणा और पप्पू का भी सहयोग रहा। जिन बुनकरों को हथकरघा मशीन दी गयी उनमें महावीर प्रसाद, पप्पू, होरी लाल, चंद्रावती, प्रदीप कुमार, हरिओम, सावित्री देवी, हरिनारायण, विजय...