चतरा, मई 16 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज प्रखंड़ के गोपालपुर बिरहोर टोला में गुरुवार को 27 बिरहोर परिवार के बीच अनाज वितरण किया गया। वितरण प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अर्जुन कुमार के द्वारा मई माह का वितरण किया गया। वितरण के दौरान एमओ अर्जुन कुमार ने बताया की प्रति माह प्रत्येक परिवार को पैंतीस किलो चावल व दाल दिया जा रहा है। प्रखंड के अन्य स्थानों पर रहनेवाले आदिम जन जाती के परिवारों के बीच खाद्य समाग्री का वितरण जल्द किया जाएगा। झारखंड सरकार ने उक्त परिवारों के बीच घर-घर जाकर अनाज पहुंचा रही है ताकि उक्त परिवारों को खाद्यान्न के लिए कहीं भटकना नहीं पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...