पूर्णिया, फरवरी 23 -- पूर्णिया। 27 फरवरी से 11 मार्च तक स्नातक पार्ट टू की स्पेशल परीक्षा आयोजित की जायेगी। ग्रुपवार विषयों की परीक्षा में 27 व 28 फरवरी को ऑनर्स पेपर की परीक्षा होगी। जबकि एक मार्च से 11 मार्च तक सब्सीडियरी पेपर की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी। स्पेशल परीक्षा को लेकर पूर्णिया कॉलेज व पूर्णिया महिला कॉलेज को परीक्षाकेन्द्र पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा बनाया गया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा स्नातक पार्ट टू स्पेशल परीक्षा के संदर्भ में कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के निर्देश पर नोटिस जारी कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...