टिहरी, फरवरी 17 -- नई टिहरी। खेल निदेशालय के सहयोग से जिला खेल विभाग नरेंद्रनगर की ओर से ओमकारानंद सरस्वती निलियम पब्लिक स्कूल मुनिकीरेती के प्रांगण में 27 फरवरी से एक मार्च तक अंडर-14 बालक वर्ग की राज्य स्तरीय बास्केबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। विजेता और उप विजेता टीमों को खेल विभाग की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। जिला खेल अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि प्रतियोगिता नाक आउट के आधार पर खेली जाएगी। कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले टीमें 26 फरवरी को मुनिकीरेती में पहुंचना सुनिश्चित करें। खेल अधिकारी रावत ने बताया कि प्रत्येक टीम को अपना स्पोर्ट्स किट लाना अनिवार्य होगा। ठंड का मौसम होने के कारण सभी खिलाड़ियों अपने साथ कर्म कपड़े लाने होंगे। बताया प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी उत्तराखंड का मूल निवासी होना चाहिए। किसी टी...