बगहा, फरवरी 13 -- बेतिया बेतिया कार्यालय Ü। इंटरमीडिएट की परीक्षा समाप्ति की ओर है जबकि मैट्रिक की परीक्षा शुरू होने वाली है। इस बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट परीक्षा की समाप्ति व मैट्रिक परीक्षा शुरू होने के बीच उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी भी शुरू कर दी है। बोर्ड ने मूल्यांकन का शेड्यूल भी जारी कर दिया है।तय शेड्यूल के अनुसार इंटरमीडिएट परीक्षा का मूल्यांकन 27 फरवरी से 08 मार्च तक किया जाएगा। जबकि मैट्रिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य 01 मार्च से 10 मार्च तक किया जाएगा। वहीं प्रत्येक केंद्र पर 13-13 कंप्यूटर लगाए जायेंगे। जिसके संचालन के लिए 23-23 ऑपरेटर प्रतिनियुक्त किए जाएंगे। दोनों ही परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक किया जाएगा।प्रत्येक मूल्यांकन केन्द्र पर 200 से 50...