बरेली, जनवरी 31 -- उत्तर प्रदेश मध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की पूर्व मध्यमा द्वितीय से उत्तर मध्यमा द्वितीय स्तर तक के पाठ्यक्रमों के वर्ष 2025 की परीक्षा 27 फरवरी से 12 मार्च तक होगी। परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण और संकलन के लिए राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य को मुख्य संकलन केंद्र प्रभारी नामित किया गया है। राम भरोसे लाल गर्ल्स इंटर कॉलेज को एकमात्र परीक्षा केंद्र बनाया गया है। डीआईओएस डॉ अजीत कुमार ने बताया कि प्रश्न पत्र को खोलने के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है। इसमें केंद्र व्यवस्थापक, विद्यालय का वरिष्ठम अध्यापक और एक बाह्य कक्ष निरीक्षक शामिल रहेगा। परीक्षा के दौरान गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। प्रश्न पत्र के पैकेटों को 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में रखा जाएगा। कहीं किसी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर कठोर कार्रव...