पीलीभीत, फरवरी 21 -- प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को अब 26 फरवरी के बाद रोडवेज अथवा फुटकर ट्रेनों से सफर करने से निजात मिल सकेगी। 27 फरवरी से त्रिवेणी एक्सप्रेस नियमित रूप से संचालित की जाएगी। इससे इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को काफी सहूलियत मिल सकेगी। कोहरा के चलते दिसंबर से 26 फरवरी तक टनकपुर से चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस और सिंगरौली से आने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों को तीनों माह में अलग-अलग तिथियां में निरस्त कर दिया गया था। जिसके चलते लोग सीधे प्रयागराज का सफर नहीं कर पा रहे थे। यही नहीं प्रयागराज जाने के लिए लोगों ने पूर्व से भी अपने टिकट रिजर्व कर रखे थे। ऐसे में अन्य यात्रियों को काफी असुविधा हो रही थी। यह असुविधा अब दूर होने वाली है। नियत तिथि के चलते 27 फरवरी से टनकपुर से चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस नियमित रूप से संचालित हो सकेगी। ...