रामगढ़, फरवरी 26 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के सोसोकलां गांव में 4 फरवरी को मूर्ति विसर्जन जुलूस में हुए पत्थरबाजी मामले को लेकर सांसद मनीष जायसवाल 27 फरवरी से थाना के पास डाक बंगला परिसर में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे। घटना के बाद सांसद ने सोसोकलां गांव पहुंच कर पीड़ितों से बात कर पत्थरबाजी में संलिप्त आरोपियों को पंद्रह दिनों में गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम पुलिस प्रशासन को दिया था। तय समय बीत जाने के बाद भी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इसे लेकर मंगलवार को भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल के नेतृव में भाजपा नेताओं की टीम ने धरना स्थल डाक बंगला परिसर का निरीक्षण किया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि 27 फरवरी को सांसद मनीष जायसवाल के नेतृत्व में स्थानीय कार्यकर्ताओं समेत भाजपा सैकड़ों नेत...