लखनऊ, फरवरी 7 -- महाकुंभ के चौथे चरण में आठ से 27 फरवरी तक परिवहन निगम 3050 बसों को प्रदेश भर से प्रयागराज के बीच चलाएगा। श्रद्धालुओं को इन बसों से प्रयागराज के महाकुंभ में बने आठ अस्थाई बस स्टेशनों तक पहुंचाया जाएगा। यहां से सिटी बसों की शटल सेवाएं मेला क्षेत्र तक श्रद्धालुओं को पहुंचाएंगी। परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर ने शुक्रवार को मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से सभी अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने कर्मचारियों के कार्यों की प्रशंसा के साथ ही महाकुंभ मेले के चौथे चरण की चुनौतियों के लिए तैयार रहने को कहा। मासूम अली सरवर ने कहा कि दूसरे फेस में 26 जनवरी से 07 फरवरी तक बेहतर काम किया गया है। तीसरे और चौथे फेस में भी श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कमी नहीं होने दी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...