नई दिल्ली, फरवरी 24 -- शाओमी के नए फोन का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने कन्फर्म दिया है कि वह 27 फरवरी को चीन में अपने नए स्मार्टफोन- Xiaomi 15 Ultra को लॉन्च करेगी। इसी लॉन्च इवेंट में कंपनी अपने SU7 ULtra EV, RedmiBook 16 Pro 2025 और Xiaomi BUds 5 Pro को भी लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने लॉन्च से पहले शाओमी 15 अल्ट्रा के ऑफिशियल फोटोज को भी शेयर किया है। इसमें फोन के डिजाइन को देखा जा सकता है। यह कन्फर्म हो गया है कि 15 अल्ट्रा Leica ब्रैंड कैमरा और HyperOS इंटरफेस के साथ आएगा। साथ ही कंपनी इस कैमरा फ्लैगशिप फोन को MWC 2025 में ग्लोबली शोकेस करेगी। शाओमी ने Mi Mall के जरिए इस अपकमिंग फोन के प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है। कंपनी फोन के डिजाइन को अपने वीबो हैंडल और अपनी चाइना वेबसाइट पर टीज कर रही है। ऑफिशियल रेंडर्...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.