कौशाम्बी, मई 7 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल पुलिस ने इछना गांव के समीप से 27 पुड़िया स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया। सरायअकिल थाने में तैनात उप निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा को मंगलवार को सूचना मिली कि इछना गांव की नहर पुलिया के समीप बने एक अर्धनिर्मित मकान में दो संदिग्ध व्यक्ति बैठे हैं। खबर मिलते ही उन्होंने फोर्स के साथ छापामारी कर कस्बे के बुद्धपुरी मोहल्ला निवासी आरोपी श्रवण कुमार पांडेय व इमरान को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि आरोपियों के पास से 27 पुड़िया स्मैक बरामद की गई है। आरोपी प्रयागराज से स्मैक लाकर यहां नशेड़ियों के बीच बेचते थे। काफी दिनों से वह इस कारोबार में लिप्त थे। इसी से उनके परिवार का खर्च चलता था। प्रयागराज में स्मैक बेचने वालों की भी पुलिस ने तलाश शुरू ...