नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- महिंद्रा ने XEV 9S का एक नया टीजर जारी किया है, जिससे यह कन्फर्म होता है कि अपकमिंग थ्री-रो वाली इलेक्ट्रिक SUV इलेक्ट्रिक बॉस मोड के साथ आएगी। इस फीचर से सेकेंड रो में बैठने वाले लोग एक खास कंट्रोल पैनल का इस्तेमाल करके आगे की पैसेंजर सीट को इलेक्ट्रिकली रिक्लाइन और स्लाइड कर पाएंगे। जिससे लेगरूम में काफी स्पेस हो जाएगा है। यह XUV700 में अभी मौजूद मैनुअल बॉस मोड से काफी बेहतर है। यह महिंद्रा के 9S को ड्राइवर-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक फ्लैगशिप के तौर पर पेश करने के इरादे को दिखाता है। थ्री-रो वाली इलेक्ट्रिक SUV स्पेस में कोई सीधा मुकाबला नहीं होने के कारण, XEV 9S अपना एक नया सेगमेंट बनाने के लिए तैयार है। कार का एक्सटीरियर और इंटीरियरडिजाइन हाइलाइट्स में कनेक्टेड LED DRL बार के साथ क्लोज्ड-ऑफ फ्रंट फेसिया, बंपर पर नीचे ...