सहरसा, नवम्बर 24 -- सहरसा। सभी स्कूलों में 27 नवंबर को बाल विवाह मुक्त प्रतिज्ञा दिवस मनाया जाएगा। राज्य परियोजना निदेशक ने जारी पत्र में कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 27 नवम्बर, 2024 को भारत सरकार द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत" कार्यक्रम का आरंभ किया गया है। बाल विवाह एक सामाजिक अभिशाप है जिसके चलते बहुत सारी सामाजिक बुराईयों का प्रादुर्भाव होता है। इसके कारण बच्चों का स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा भी बुरी तरह प्रभावित होती है। बच्चों के शोषण में बाल विवाह एक महत्वपूर्ण अवयव है। बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए जागरूकता फैलाना, कानून का पालन सुनिश्चित कराना, विभिन्न संस्थाओं के जवाबदेही को सुनिश्चित करना एवं विवाह का पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराना आदि आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में बाल विवाह मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप...