संभल, नवम्बर 26 -- संभल। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 को लेकर जिले में तैयारियां तेज हो गई हैं। 27 नवंबर को परीक्षा केंद्रों की प्रारंभिक सूची जारी की जाएगी। परिषद 283 विद्यालयों में से सबसे उपयुक्त स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाने पर विचार कर रही है। इसी क्रम में 24 नवंबर को गठित तहसील समितियों की संस्तुतियां और आख्या बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं, जिन्हें अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, इस बार जिले में परीक्षा केंद्रों की संख्या घट सकती है। पिछली बार जिले में 77 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, लेकिन इस साल मानकों के आधार पर कुछ केंद्रों में कटौती की उम्मीद जताई जा रही है। उधर, परीक्षार्थियों में भी परीक्षा को लेकर उत्सुकता है। इस बार जिले से हाईस्कूल और इंटर के 50 हजार से अधिक छात्र-छात्राएँ बोर्ड परीक्षाओं में शा...