प्रयागराज, जनवरी 21 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर को जल्द ही 27 नई इलेक्ट्रिक बसें मिलने जा रही हैं। कुल 33 बसों का आवंटन हुआ है, जिनमें से छह प्रयागराज पहुंच चुकी हैं, जबकि शेष बसें शीघ्र आ जाएंगी। इनके संचालन के लिए लीडर रोड डिपो में अत्याधुनिक चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा, जहां इस वर्ष की पहली छमाही में पांच फास्ट चार्जिंग मशीनें लगेंगी। इन बसों का संचालन वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ और कानपुर रूट पर होगा। फुल चार्ज होने पर बसें करीब 225 किलोमीटर तक चल सकेंगी। किराया मौजूदा 3x2 और 2x2 सीटर एसी बसों के बराबर प्रस्तावित है। लखनऊ के लिए 357 व 416 रुपये, अयोध्या के लिए 318 व 373 रुपये तथा वाराणसी के लिए 227 व 263 रुपये किराया रहेगा। क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार ने बताया कि ई-बसें यात्रियों को आरामदायक व पर्यावरण अनुकूल सफर देंगी।

हिंदी ...