लोहरदगा, जनवरी 1 -- कुडू , प्रतिनिधि।नए साल के आगमन के साथ ही कुडू प्रखंड जश्न में डूबा नजर आया। नववर्ष के पहले दिन क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। खासकर लोहरदगा टोरी रेलवे लाइन पर स्थित 27 और 33 नंबर रेलवे पुल तथा प्रसिद्ध कांति झरना, टीकों नदी तट स्थित महाकाल शिव मंदिर , प्राचीन महादेव मंडा, उमरी कोयल नदी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। सुबह से ही युवा और परिवार के साथ सभी रमणीय स्थलों की ओर पहुंचते रहे। भक्तों व श्रद्वालुओं ने मंदिरों में पूजा पाठ कर साल के पहले दिन की शुरुआत की। प्रखंड से सभी प्रसिद्ध मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। वही 27 नंबर और 33 नंबर रेलवे ब्रिज व उसके नजदीक पहाड़ों, हरियाली और बहते पानी के बीच सैलानियों ने पिकनिक मनाई, फोटो व सेल्फी लेकर यादगार पल संजोए। कांति झरने के...