कानपुर, नवम्बर 15 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के आगामी चुनाव को लेकर सदस्यों की बैठक लाजपत नगर में हुई। मुख्य चुनाव अधिकारी रामेश्वर गुप्ता ने बताया कि उत्तर क्षेत्र का चुनाव 27 दिसंबर को गुजरात भवन, नयागंज में होगा। वहीं दक्षिण का चुनाव 11 जनवरी को अग्रसेन भवन, किदवई नगर में होगा। बैठक में कहा गया कि 15 दिसंबर तक सदस्यता अभियान चलेगा। बैठक में सरोजिनी नगर व्यापार मंडल का गठन किया गया। बैठक में जिला अध्यक्ष सुनील बजाज महामंत्री कृपा शंकर त्रिवेदी कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता अमरजीत सिंह, सी पी सोमानी, देवी प्रसाद खन्ना, सरताज अहमद, प्रदीप पांडे, चुनाव अधिकारी वी सदस्यता प्रमुख सुशील गुप्ता अशोक अग्रवाल, राकेश सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...