नई दिल्ली, मई 19 -- पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयरों में रॉकेट सी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयरों में लगातार पांचवें दिन तेजी है। पारस डिफेंस के शेयर सोमवार को इंट्राडे में 8 पर्सेंट के उछाल के साथ 1943.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं। मई में अब तक पारस डिफेंस के शेयरों में 32 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 721 रुपये है। स्मॉलकैप कंपनी अपने शेयरों का बंटवारा भी करने जा रही है। 27 ट्रेडिंग सेशंस में 142% उछल गए डिफेंस शेयरपारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर सिर्फ 27 ट्रेडिंग सेशंस में 142 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 7 अप्रैल 2025 को 802 रुपये पर थे। डिफेंस कंपनी के शेयर 19 मई 2025 को 1943.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। पारस डिफेंस के शेयरों म...