लखीमपुरखीरी, नवम्बर 23 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। लंबे इंतजार के बाद गोला-लखीमपुर के बीच स्थित नेशनल हाईवे 730 को 23 नवम्बर की अर्धरात्रि से दोबारा खुल रहा है। सोमवार की सुबह से बड़े वाहन इस हाईवे से गोला-रजागंज होकर निकलने लगेंगे। इसके अलावा रोडवेज की बसों का रूट डायवर्जन भी अब समाप्त कर दिया जाएगा। यात्रियों को बढ़े किराए में राहत मिल सकेगी। इस नेशनल हाईवे को 27 अक्टूबर को फरधान और गोला रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माण एवं मरम्मत कार्यों के चलते बंद किया गया था। इसके बाद पूरे 27 दिनों तक मार्ग बंद रहने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग वैकल्पिक मार्गों अलीगंज और सिकंदराबाद से होकर आने-जाने को मजबूर थे, जिससे यात्रा समय बढ़ गया था और पेट्रोल-डीजल का खर्च भी काफी अधिक हो रहा था। व्यापारियों, छात्रों, नौकरीपेशा लोगों तथा ...