गाजीपुर, दिसम्बर 1 -- गाजीपुर, संवाददाता। डीएम अविनाश कुमार ने बताया कि सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी के पद आबद्धता के लिए विधि परामर्श निदेशिका के प्रस्तर 7.03 में दिये गये प्राविधानों के अनुसार 27 दिसंबर तक आवेदन कर सकते है। इसमें इच्छुक अधिवक्ता जिलाधिकारी कर्यालय में वाद लिपिक से आवेदन पत्र प्राप्त कर विधि परामर्शी निदेशिका के प्रस्तर 7.03 में दिये गये प्रतिबंधो को पूर्ण करते हुए आवेदन पत्र दो प्रतियों में निर्धारित तिथि को शाम 4.00 बजे तक कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। लेकिन निर्धारित तिथि के बाद कोई आवेदन पत्र जमा नहीं किये जाएंगे। इस तिथि के बाद कोई आवेदन पत्र जमा नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...