फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 31 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। शहर कोतवाली के घेर शामू खां में पुलिस और पूर्ति विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 27 ड्रमों में जो संदिग्ध आयल मिला था उसकी पहचान नही हो सकी है। नमूने की रिपोर्ट पर ही अब कार्रवाई संभव है। फिलहाल कारोबारी की सुपुर्दगी में संदिग्ध ड्रमों में आयल दिया गया है। पूर्तर्ि विभाग को स्टाक और बिक्री रजिस्टर भी नही मिला था। इसके साथ ही कई अन्य पकार की खामियां पायी गयी थीं। जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि नमूने के परीक्षण की आख्या प्राप्त होने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। 30 अक्तूबर की शाम को पुलिस के माध्यम से पूर्ति विभाग को सूचना मिली कि घेर शामू खां में कई ड्रमों में संदिग्ध तेल रखा है। इस सूचना पर डीएसओ ने तीन पूर्ति निरीक्षकों को जांच के लिए भेजा। मौके पर कारोब...