दुमका, जून 23 -- दुमका। प्रतिनिधि दुमका कांग्रेस कार्यालय में यूथ कांग्रेस का संगठित चुनाव प्रक्रिया को लेकर झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के दुमका कोऑर्डिनेटर बबूल हसन ने पत्रकारों के साथ बातचीत में बताया कि 27 जून से पूरे झारखंड राज्य में यूथ कांग्रेस का संगठित चुनाव प्रक्रिया शुरू होने वाली है,जिसमें 18 से 35 वर्ष तक के युवा भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस की चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए आईवीसी ऐप का लॉन्च किया गया है, जिससे मोबाइल के माध्यम से सदस्य बनाए जाएंगे और वोटिंग किए जाएंगे। सदस्यता शुल्क Rs.50 रुपया रखा गया है, जो केवल ऑनलाइन पेमेंट ऐप के द्वारा ही किया जा सकेगा। बताया कि लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाली इस चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, 24 जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव, 81 विधानसभा अध्यक्ष और 260...