हाथरस, जुलाई 13 -- मेले में लॉफ्टर के अलावा सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम जल्द होगी कार्यक्रम संयोजकों की घोषणा, तैयारियां हुई शुरु हाथरस। ऐतिहासिक किला परिसर स्तिथ श्री दाऊजी महाराज मंदिर पर श्री रेवती मईया का मेला इस बर्ष हरियाली तीज 27 जुलाई से तीन अगस्त तक भव्य रूप से आयोजित किया जायेगा। मेले मे धार्मिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। ब्रज क्षेत्र का प्रसिद्ध श्री दाऊजी महाराज मंदिर किला पर भक्तों की आस्था, संस्कृति व सुहाग का प्रतीक श्री रेवती मईया मेला को उच्चस्तरीय कराने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। श्री रेवती मईया मेला के संस्थापक एवं डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अतुल आँधीवाल एडवोकेट के अनुसार मेले को भव्यता देने के लिए शिखर पर आकर्षक ध्वजा स्थापित एवं विशेष लाइटिंग मुख्य आकर्षक का केंद...