सुपौल, जुलाई 21 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि भाकपा अंचल परिषद का 22 वां अंचल सम्मेलन आगामी 27 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय में होगी। इसे सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। उक्त जानकारी देते हुए पार्टी के अंचल सचिव रघुनंदन पासवान ने रविवार को बताया कि सम्मेलन स्थल के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित मिडिल स्कूल प्रांगण में अवस्थित एक प्राइमरी स्कूल का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में भाकपा जिला परिषद सचिव कामरेड सुरेश्वर सिंह, प्रभारी सचिव कामरेड शंभू शरण शर्मा समेत जिला के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...