सीतापुर, जुलाई 7 -- सीतापुर, संवाददाता। राष्ट्रवादी ब्राह्मण समाज की बैठक भगवान परशुराम मंदिर निकट सरोजनी वाटिका में रविवार को आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता स्वामी दयाल मिश्रा ने की। सर्व प्रथम भगवान परशुराम जी का पूजन अर्चन किया गया। बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई साथ ही ब्राह्मण समाज के श्री सुदामा मिश्रा निवासी अम्बाघाट के साथ हुए दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की गई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष राम प्रसाद अवस्थी विशेष रूप से मौजूद रहे। संचालन प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रवण कुमार बाजपेई ने किया। बैठक में यह भी तय हुआ कि आगामी 27 जुलाई को संगठन द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी विस्तृत रूप रेखा शीघ्र ही बैठक कर निश्चित की जाएगी। बैठक में संजय शर्मा जिला संयोजक, कमल शुक्ला, अमित अग्निहोत्री, राकेश मिश्रा, अनुज पांडे, संजय दीक्षित, ...