मुंगेर, जुलाई 15 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय डिग्री पार्ट -1, शैक्षणिक सत्र- 2022-25 बैकलॉग की परीक्षा 12 जुलाई से आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर में ले रही है। जिसमें ऑनर्स विषयों की परीक्षा 12 और 14 जुलाई को ली गयी है। वहीं ऑनर्स विषयों के ग्रुप-ए में शामिल कैमेस्ट्री विषय के 1-सी पेपर की परीक्षा 27 जुलाई को आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर में ली जायेगी। जिसे लेकर मुंविवि ने सूचना जारी कर दी है। जानकारी देते हुए मुंविवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि ऑनर्स विषय के कैमेस्ट्री -1 सी पेपर की परीक्षा 27 जुलाई को पूर्व निर्धारित केन्द्र आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर में ही ली जाएगी। ---------- आज से भराया जायेगा डिग्री सेमेस्टर-2 व 4 का परीक्षा फॉर्म मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय सीबीसीएस को...