हाथरस, जुलाई 25 -- 12336 छात्र छात्राएं होगे लिखित परीक्षा में शामिल परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे रहेंगे आयोग के कंट्रोल रूम से जुड़े हाथरस। आरओ-एआरओ की परीक्षा को लेकर तैयारियों को तेज कर दिया गया है। रविवार को जनपद के 29 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर होने वाली गतविधियों पर सीधे आयोग की नजर रहेगी। क्योंकि प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को आयोग के कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। 27 जुलाई रविवार को आरओ-एआरओ की परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के लिए प्रशासनिक और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के स्तर से तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। 12336 छात्र छात्राएं आरओ-एआरओ की परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों में सीबीएसई व यूपी बोर्ड के विद्यालयों को परीक्...