भागलपुर, अक्टूबर 9 -- घोघा थाना क्षेत्र में मंगलवार को खनिज विकास पदाधिकारी महेश्वर पासवान के नेतृत्व में मंगलवार को ओवरलोड और बिना चालान के छर्री लदे 27 ट्रक और हाईवा को जब्त किया गया था। सभी को थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के एक कंपनी के प्लांट के पास जब्त किया था। सभी बिना चालान और ओवरलोड था। जब्ती के बाद खनन पदाधिकारी सभी वाहनों को घोघा पुलिस के संरक्षण में देकर चले गए। इधर मौका मिलते ही मंगलवार की रात 12 बजे जब्त वाहन को लेकर चालक फरार हो गए। फरार होने के क्रम में सड़कों पर हाईवा के हैड्रोलिक डाला को ऊपर कर छर्री रास्ते पर गिराते हुए फरार हुए। घोघा थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि फरार सभी 12 वाहनों पर केस होगा। सभी जब्त वाहनों के नंबर मौजूद हैं। उसका रजिस्ट्रेशन रद्द कर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...