लखनऊ, जनवरी 20 -- शहर की बदहाल सूरत और कूड़े के ढेर पर सो रहे नगर निगम प्रशासन को जगाने के लिए महापौर सुषमा खर्कवाल ने सदन की बैठक बुला ली है। इसके लिए तैयारी की जा रही है। महापौर ने समस्याओं पर चर्चा के लिए 27 जनवरी को सामान्य सदन की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक महज एक औपचारिक चर्चा नहीं, बल्कि उन अफसरों की जवाबदेही तय करने का मंच होगी, जिनकी लापरवाही से आज शहर का आम नागरिक परेशान है। ------- कूड़े के ढेर पर शहर, जनता बेहाल, क्या जवाब देंगे अधिकारी? शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है। 'डोर-टू-डोर' कूड़ा कलेक्शन का दावा कागजों तक सिमट कर रह गया है। गली-मोहल्लों में गंदगी का अंबार लगा है और आम जनता बदबू और बीमारियों के बीच जीने को विवश है। महापौर ने साफ कर दिया है कि सदन में इस बार बहानेबाजी नहीं चलेगी। नाली, सड़क, सीवर और पानी...