मिर्जापुर, दिसम्बर 4 -- मिर्जापुर। बीएचयू के बरकछा स्थित साउथ कैंपस के छात्र की मौत से आक्रोशित साथी छात्रों ने 27 घंटे के अंदर तीसरी बार बुधवार की शाम धरने पर बैठ गए। मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग जाम कर दिए। मुआवजा और मामले की जांच की मांग पर अड़े रहे। डीएम पवन कुमार गंगवार और एसएसपी सोमेन बर्मा मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने का आश्वासन दिए, तब जाकर छात्रों ने शाम को साढ़े सात बजे जाम समाप्त किया। मंगलवार सुबह बरकछा साउथ कैंपस के बीएससी (कृषि) के छात्र राजस्थान के कोटा जिले के पिपलदा थाना क्षेत्र के कमलदा निवासी अनिल मीणा की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। मौत से आक्रोशित साथी छात्रों ने साउथ कैंपस प्रशासन पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल किया और साउथ कैंपस परिसर के सभी मार्ग और मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग को जाम कर दिया। मंगलवार की श...