धनबाद, सितम्बर 22 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता 27 घंटे बाद कुड़मी समाज के प्रतिनिधियों ने रविवार की सुबह आंदोलन वापस ले लिया। धनबाद रेल मंडल के प्रधानखंता स्टेशन पर सबसे अंत में सुबह 9.19 बजे आंदोलनकारी वार्ता के बाद रेल पटरी से हटे। इससे पहले पारसनाथ में शनिवार की रात 2.40 बजे और चंद्रपुरा में रात साढ़े 11 बजे आंदोलनकारी को मना कर रेलवे लाइन से हटाया गया। आंदोलन समाप्त होने के बाद धीरे-धीरे ट्रेनों का आवागमन सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है। पूर्व से रद्द और परिवर्तित मार्ग से चलने वाली कई ट्रेनों को अपने रूट पर बहाल भी किया गया। शनिवार सुबह छह बजे से ही धनबाद रेल मंडल के प्रधानखंता, पारसनाथ, चंद्रपुरा, बरकाकाना, राय, चरही, जोगेश्वर विहार आदि स्टेशनों पर कुड़मी को एसटी का दर्जा देने की मांग को लेकर आदिवासी कुड़मी समाज के आंदोलनकारी रेल प...