एटा, नवम्बर 10 -- आठों ब्लॉक क्षेत्र कुल 27 गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने यह प्रस्ताव त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत भेजा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन गांवों को पक्की सड़क से जोड़ना है जो मुख्य सड़कों से 500 मीटर की दूरी पर स्थित हैं। सोमवार को ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता अनुज कुमार ने बताया कि जिले के सभी आठों ब्लॉक के गांव जिनकी मुख्य मार्गों से अब तक कनेक्टिविटी नहीं हैं। ऐसे कुल 27 गांव को नजदीकी मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए सांसद और स्थानीय विधायकों की सिफारिश पर प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के मानकों के कारण अब तक मुख्य सड़क के संपर्क से वंचित बने हुए है। उन गांव की सड़कों को अब त्वरित आर्थिक विकास योज...