नैनीताल, अक्टूबर 13 -- बेतालघाट। एचडीएफसी बैंक परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत सोमवार को किसानों के लिए एक एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत परियोजना क्षेत्र के किसानों को जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में चल रहे कृषि मेले का भ्रमण कराया गया। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि क्षेत्र में अपनाई जा रही नई तकनीकों, उन्नत बीजों और कृषि उत्पादों से जुड़ी कंपनियों से सीधा परिचय कराना था। परियोजना से जुड़े 27 गांवों के कुल 80 किसानों ने इस भ्रमण में हिस्सा लिया। किसानों ने मेले में प्रदर्शित नवीन कृषि उपकरणों, आधुनिक खेती के तरीकों और वैज्ञानिक विधियों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान आयोजकों ने बेतालघाट क्षेत्र में कृषि को आधुनिक तकनीकों के साथ आगे बढ़ाने और किसानों की आय को दोगुना करने पर विशेष जोर ...