बलिया, जुलाई 23 -- बलिया, संवाददाता। लोक सेवा आयोग द्वारा समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को होगी। इसकी तैयारी बैठक मंगलवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई। परीक्षा के लिए जिले में 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 13 हजार पंजीकृत अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। डीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं सहायक व्यवस्थापक की तैनाती करने के साथ ही उनको परीक्षा से संबंधित दिशा निर्देश दिया। बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर तैनात होने वाले स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, सहायक व्यवस्थापक का आईडी कार्ड सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किया जाएगा। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिया कि परीक्षा प्रारंभ होने से पहले प्रश्न पुस्तिका सभी परीक्षा केन्द...