रांची, जुलाई 22 -- रांची, वरीय संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय हिंदी साहित्य भारती झारखंड इकाई द्वारा 27 जुलाई को होने वाली हिंदी साहित्य गोष्ठी की तैयारियों पर मंगलवार को पुरानी विधानसभा सभागार में चर्चा हुई। इसकी अध्यक्षता संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सज्जन ने की। राष्ट्रीय महामंत्री आरएन शुक्ला ने झारखंड इकाई के प्रयासों की सराहना की वहीं, गोष्ठी के संयोजक अजय राय ने बताया कि आयोजन में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के कई प्रतिष्ठित साहित्यकार, शिक्षाविद और हिंदी प्रेमी जुटेंगे। कार्यक्रम के संचालन, अतिथि सत्कार, मंच व्यवस्था, मीडिया समन्वय और पंजीकरण इत्यादि के लिए विभिन्न कार्यसमितियां गठित हो चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...