मुरादाबाद, जुलाई 13 -- शिवसेना (शिंदे गुट) की बैठक रविवार को एक हॉल में हुई। इसमें शिवसेना जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने बताया कि संभल स्थित हरिहर मंदिर में जलाभिषेक के लिए पश्चिम उत्तर प्रदेश के समस्त पदाधिकारी 27 जुलाई को शिवसेना जिला कार्यालय से कूच करेंगे। शिवसेना राज्य प्रमुख ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में जलाभिषेक करने के लिए हरिद्वार से 24 जुलाई को जल लाने का कार्यक्रम तय किया गया है। इस अवसर पर शिवसेना के राज्य सचिव रामप्रसाद प्रजापति ने बताया कि 21 जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सत्र में शिवसेना का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य प्रमुख ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में शिवसेना सांसदों से भेंट करेगा। शिवसेना मंडल प्रमुख नितिन वर्मा, महानगर प्रमुख मनोज कुमार, बैठक का संचालन शिवसेना बाबा कुशल सिंह ने किया। राकेश कुमार प्रजापति, कपिल कुमार, पुष्पा...