बिहारशरीफ, जुलाई 25 -- 27 को स्व. राजीव रंजन की प्रथम पुण्यतिथि पर प्रार्थना सभा एकंगरसराय में जुटेंगे राज्य के दिग्गज नेता, समाजसेवी व समर्थक फोटो : राजीव-स्व. राजीव रंजन। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। इस्लामपुर विधानसभा के पूर्व विधायक स्व. राजीव रंजन की प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर 27 जुलाई रविवार को एकंगरसराय में विशाल प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्य के दिग्गज नेता, समाजसेवी व उनके हजारों समर्थक जुटेंगे। खासकर, नालंदा के कोने-कोने से लोगों का जनसैलाब उमड़ेगा। इसके लिए तैयारियां की जा रही है। पंडाल, बैठने की व्यवस्था, पेयजल, सुरक्षा जैसी सुविधाएं होंगी ताकि, दूर-दराज से आये लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। स्व. रंजन जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता रहे हैं। इसके अलावा कुछ समय तक भाजपा में ...