मधुबनी, मई 21 -- लदनियां, निज संवाददाता। बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के बैनर तले जिला इकाई मधुबनी से संबद्ध सभी माध्यमिक संबद्धता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी 27 मई को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। उक्त आशय का आवेदन संघ के संयोजक शीतल प्रसाद राय ने जिलाधिकारी मधुबनी को प्रेषित किया है। आवेदन के अनुसार बिहार के 715 अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों पर राज्य सरकार द्वारा पूर्व में स्थापित नियमावली के विपरीत सम्बद्धता नियमावली 2011 लागू किया गया है। इसके विरोध में लदनियां, बाबूबरही समेत जिले के सभी अनुदानित विद्यालयों के सैकड़ों शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी जिला मुख्यालय में रोष पूर्ण प्रदर्शन करेंगे। समाहरणालय के समीप स्थित आंबेडकर की प्रतिमा के सामने संकल्प की प्रति जलाई जाएगी। ...