लखनऊ, जून 23 -- लखनऊ, संवाददाता। आषाढ़ शुक्ल पक्ष में द्वितीया तिथि यानी 27 जून को भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा उत्सव मनाया जाएगा। यह यात्रा नौ दिनों तक चलती है और पांच जुलाई को समाप्त होगी। जगन्नाथ पुरी में रथयात्रा उत्सव भव्य रूप में मनाया जाता है। वहीं लखनऊ में भी कई स्थानों पर भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और बलराम जी रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देंगे। ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि इस बार द्वितीया तिथि 26 जून को दोपहर 1.24 बजे शुरू होगी और 27 जून को सुबह 11.19 बजे समाप्त होगी। उदयातिथि के अनुसार यह पर्व 27 जून को मनाया जाएगा। शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है, जो समृद्धि और वैभव की देवी हैं। वह बताते हैं कि ऐसी मान्यता है कि इस दौरान भगवान के दर्शन-पूजन करना और रथ ...