जामताड़ा, दिसम्बर 3 -- 27 को नाला में भाकपा मनाएगी शताब्दी वर्ष जिला परिषद की बैठक में हुआ निर्णय कुंडहित, प्रतिनिधि। बुधवार को कुंडहित मुख्यालय में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला परिषद की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता विमल कांति घोष ने की। बैठक में पिछले दिनो चंडीगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन तथा झारखंड राज्य कमेटी के सम्मेलन हुई चर्चाओं और लिए गए निर्णय के बारे में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। बैठक के दौरान राष्ट्रीय परिषद के सदस्य कन्हाई चन्द्र माल पहाड़िया ने बताया कि चंडीगढ़ में हुए राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान पार्टी के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में शताब्दी वर्ष बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत आगामी 27 दिसंबर को जिले के नाला प्रखंड मुख्यालय में शताब्दी वर्ष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। भाकपा...