मुजफ्फरपुर, जनवरी 24 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता कांग्रेस के जिला संगठन का नए सिरे से गठन होगा। इसको लेकर कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम एक दिवसीय दौरे पर 27 जनवरी को शहर आएंगे। यहां तिलक मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक करेंगे। इसमें संगठन के पुनर्गठन को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए उनके फीडबैक लिए जाएंगे। इसकी तैयारी को लेकर शनिवार को कांग्रेस जिलाघ्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी, कृपाशंकर शाही, उमेश कुमार राम, मयंक मुन्ना, समीर कुमार, जूही प्रीतम, सीमा सरोज, महताब आलम सिद्दीकी, त्रिभुवन पटेल, रामप्रवेश पाल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...